This was serious delivery from Shami. Anrich Nortje seem to had jarred his fingers. Straightaway throws the bat down after jabbing the ball out. The physio ran out from the dressing room. and checked his elbow. Anrich Nortje was in pain. He Was late on furious delivery and ball stucked into his right hand's fingers. But the ball missed the bat and the gloves only to slam into the elbow.
मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एनरिक नोर्खिया को बुरी तरह से घायल कर दिया. नोर्खिया का आत्मविश्वास तोड़ने के लिए शमी लगातार उनकी बॉडी पर गेंद फेंक रहे थे. इसमें से कई बार गेंद उनकी बॉडी पर भी लगी. लेकिन, हद तो तब हो गयी जब 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर शमी ने एनरिक नोर्खिया की कोहनी लगभग तोड़ ही दी थी. मोहम्मद शमी की एक उछाल लेती गेंद को एनरिक नोर्खिया सही से भांप न पाए. गति से शमी ने बल्लेबाज नोर्खिया को छकाया. वहीं, डिफेंसिव खेल के चक्कर में गेंद सीधे नोर्खिया की कोहनी पर जा लगी.
#Shami #Nortje #INDvsSA #RanchiTest